नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। भारत की अंडर-19 फुटबाल टीम के कोच फ्लॉयड पिंटो ने कहा है कि ग्रानटकिन मेमोरियल टूर्नामेंट में गुरुवार को टीम जब ताजिकिस्तान के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश पिछले मैच से बेहतर प्रदर्शन करने की होगी।
भारतीय टीम को अपने पिछले मैच में किर्गिस्तान ने पेनाल्टी शूटआउट में मात दी थी। इस मैच में हालांकि भारत को अधिकांश समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा था।
कोच ने कहा कि पिछले मैच में टीम ने मौके अच्छे बनाए थे लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाई थी।
कोच ने कहा, “जाहिर सी बात है कि हम पिछले मैच के परिणाम से खुश नहीं हैं। हमने लगभग पूरा मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेला था और फिर भी ज्यादा से ज्यादा मौके बनाए थे। अगर हम उन्हें गोल में तब्दील करने में सफल रहते तो मैच 90 मिनट में ही खत्म हो जाता।”
उन्होंने कहा, “हम इस टूर्नामेंट में अब दूसरी एशियाई टीम का सामना करने वाले हैं। यह हमारे लिए बोनस है। हमें उसी तरह के मैच की उम्मीद है जिस तरह का हमने किर्गिस्तान के खिलाफ खेला था। हम इस मैच में ज्यादा से ज्यादा गेंद अपने पास रखना चाहते हैं और अपने विपक्षी टीम से ज्यादा मौके बनाना चाहते हैं।”