Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पिछले पांच साल में 9 करोड़ लोगों तक पहुंचा सस्ता पेयजल : जनजल

पिछले पांच साल में 9 करोड़ लोगों तक पहुंचा सस्ता पेयजल : जनजल

नोएडा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। वॉटर एटीएम के जरिए सस्ते दाम पर लोगों को पेयजल मुहैया करवाने वाली कंपनी जनजल ने कहा कि 2013 से अपने सफर की शुरुआत कर अब तक वह नौ करोड़ से अधिक लोगों को पेयजल उपलब्ध करवा चुकी है और ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नेटवर्क का विस्तार को प्रमुखता दे रही है।

नोएडा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। वॉटर एटीएम के जरिए सस्ते दाम पर लोगों को पेयजल मुहैया करवाने वाली कंपनी जनजल ने कहा कि 2013 से अपने सफर की शुरुआत कर अब तक वह नौ करोड़ से अधिक लोगों को पेयजल उपलब्ध करवा चुकी है और ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नेटवर्क का विस्तार को प्रमुखता दे रही है।

जनजल के संस्थापक व प्रबंध निदेशक पराग अग्रवाल ने कहा कि पेयजल का संकट देशभर में है और बोतलबंद पेयजल लोगों के लिए महंगा पड़ता है इसलिए उन्होंने अस्पताल, व्यासायिक प्रतिष्ठान से लेकर झुग्गी बस्तियों में वाटर एटीएम के जरिए सस्ते दाम पर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है।

अग्रवाल ने बताया कि उनका यह कारोबार दिल्ली-एनसीआर के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश कर्नाटक और आंध्रप्रदेश समेत कई राज्यों में है और वह आगे अन्य राज्यों में भी इसका विस्तार करेंगे।

उन्होंने कहा, “हम 20 रुपये में 20 लीटर पानी उपलब्ध कराते हैं और लोगों को पानी के लिए अपना बर्तन लाना पड़ता है।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण, 2017-18 में कहा गया है कि दिल्ली में लगभग 6,25,000 घरों में अर्थात राष्ट्रीय राजधानी में 18 प्रतिशत से अधिक घरों में पाइप लाइन से जल की आपूर्ति नहीं की जाती है।

उन्होंने कहा, “जनजल ने भारत में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रति दिन 8-10 लीटर प्रति व्यक्ति की अनुमानित खपत के साथ आज तक भारत में 9 करोड़ से अधिक लोगों को पेयजल मुहैया करवाया है।”

पिछले पांच साल में 9 करोड़ लोगों तक पहुंचा सस्ता पेयजल : जनजल Reviewed by on . नोएडा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। वॉटर एटीएम के जरिए सस्ते दाम पर लोगों को पेयजल मुहैया करवाने वाली कंपनी जनजल ने कहा कि 2013 से अपने सफर की शुरुआत कर अब तक वह नौ करोड नोएडा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। वॉटर एटीएम के जरिए सस्ते दाम पर लोगों को पेयजल मुहैया करवाने वाली कंपनी जनजल ने कहा कि 2013 से अपने सफर की शुरुआत कर अब तक वह नौ करोड Rating:
scroll to top