नील्सन, 19 फरवरी (आईएएनएस)। यूएई के खिलाफ गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने दूसरे मैच में जीत हासिल करने वाले जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबरा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले में की गई गलतियों में सुधार लाने का उन्हें इस मैच में फायदा मिला।
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे ने गुरुवार को सैक्स्टन ओवल मैदान पर यूएई को चार विकेट से मात देकर विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की।
जिम्बाब्वे ने यूएई से मिले 286 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 12 गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वेबसाइट-क्रिकइंफो डॉट कॉम के अनुसार मैच के बाद चिगुंबरा ने कहा, ह्लहमारा क्षेत्ररक्षण जरूर थोड़ा खराब रहा, लेकिन बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इरविन ने सकारात्मक अंदाज में मैदान पर प्रवेश किया और तेजी से रन बटोरते हुए जरूरी रन रेट को कम कर दिया, जिससे आगे आने वाले बल्लेबाजों का काम आसान हो गया।ह्व
चिगुंबरा ने कहा, ह्लपिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हम यहीं गलती कर बैठे थे। इस जीत का हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले मैच में लाभ मिलेगा।ह्व
जिम्बाब्वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछला मैच 62 रनों से हार गया था और इस मैच से पहले वह इस विश्व कप का सबसे करीबी मैच रहा था। अब जिम्बाब्वे 24 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पूल-बी का अपना तीसरा मैच खेलेगा।