भोपाल, 20 अगस्त । मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी और पार्टी के उपाध्यक्ष डॉक्टर विनय सहस्त्रबुद्घे ने कहा कि पिछड़े वर्ग को अब भी सामाजिक न्याय की दरकार है। उन्होंने भोपाल में गुरुवार को भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रांतीय अधिवेशन में यह बात कही।
सहस्त्रबुद्घे ने कहा कि आजादी के बाद अनुसूचित जाति, जनजाति को आरक्षण देकर उनके साथ हुई ज्यादती का परिमार्जन तो किया गया, लेकिन इन वर्गो और अगड़ों के बीच में पिछड़ा वर्ग उपेक्षित रह गया। उन्हें सामाजिक न्याय की दरकार है। इनमें भी महिलाएं तुलनात्मक दृष्टि से अधिक पिछड़ी हैं, उन्हें प्रगति के सामाजिक धरातल पर लाना गंभीर चुनौती है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि आजीविका के मामले में याचक नहीं बनना है। हमें ऐसी क्षमता प्राप्त करना है कि दूसरों को आजीविका का साधन प्रदान कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में ठोस रचनात्मक पहल की है। मुद्रा बैंक के गठन से सभी की तरक्की का रास्ता खुलेगा। प्रधानमंत्री ने उद्यमिता विकास के लिए स्टार्ट अप और स्टैंडअप मिशन भी आरंभ किया है। इसके लिए संसाधन उपलब्ध किए जा रहे हैं। हमें उनका लाभ उठाना है।
अधिवेशन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वंचित, विपन्न, पिछड़े, गरीब, असक्तजन का राज्य सरकार के संसाधनों पर पहला अधिकार है। राज्य सरकार ने पिछड़े वर्ग की विभूतियों का सार्वजनिक सम्मान करने का निश्चय किया है। इससे समाज में सेवा का नया आदर्श उपस्थित होगा।
चौहान ने राज्य में विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय, सहकारिता चुनाव में पार्टी की विजय के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा काम जनता को सुकून देना, राहत पहुंचाना और जरूरतमंद व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है। राज्य सरकार के इस दिशा में प्रयास जारी है।
इस अधिवेशन में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि और वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।