काजीरंगा (असम), 13 अप्रैल (आईएएनएस)। कैंब्रिज के ड्यूक एवं डचेज प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने बुधवार को असम के मशहूर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया। दंपति ने एक सींग वाले गैंडे, हाथी, बारहसिंघे और अन्य जंगली जानवरों की बहुत सारी तस्वीरें खीचीं। शाही जोड़े ने करीब दो घंटे इस उद्यान का भ्रमण किया।
इस दौरान इस शाही दंपति ने उद्यान की रखवाली करने वाले कर्मचारियों से भी बातचीत की।
प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन एक खुली मारुति जिप्सी में जंगल के बागोरी क्षेत्र में सुबह करीब 7.30 बजे पहुंचे। जिप्सी पर सवार होने के पहले इस जोड़े का उद्यान के अधिकारियों ने असम की परंपरागत शाल भेंट कर स्वागत किया।
प्रिंस विलियम और केट की झलक पाने के लिए आसपास के गांवों के लोग सुबह से ही उद्यान के प्रवेश द्वार के सामने खड़े थे।
काजीरंगा उद्यान दुर्लभ एक सींग वाले गैंडों का घर है। इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थलों में शामिल कर रखा है।
उद्यान के अधिकारियों ने कहा कि दंपति ने वनकर्मियों से बातचीत कर इस उद्यान की समस्याओं और इसके प्रबंधन के बारे में समझने का प्रयास किया।
एक वन रक्षक ने अपना नाम न बताने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “उनसे बातचीत करना वास्तव में बहुत अच्छा लगा। वे उद्यान में सभी जानवरों को देखकर बहुत खुश थे। दोनों ने गैंडों के बारे में और हम लोग इस उद्यान की रक्षा कैसे करते हैं और इसका प्रबंध कैसे होता है, इस बारे में भी पूछा।
वन रक्षक ने कहा, “शाही दंपति ने बारहसिंघा और भैंसा देखा। प्रिंसेज तब बहुत खुश हो गईं जब उन्होंने मां के साथ एक गैंडे के बच्चे को देखा।” उसने बताया कि जंगल में भ्रमण के दौरान केट ने बहुत सारी तस्वीरें उतारीं।
एक अन्य वन रक्षक ने कहा, “प्रिंस और प्रिंसेज ने हम लोगों के साथ कैंप के अंदर तस्वीरें ली। हमारे अधिकारियों ने उन्हें इस उद्यान के भौगोलिक पहलू, यहां की वनस्पतियों एवं फूलों सहित इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी दी।”