भोपाल- प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल किया है। इस चार्जशीट में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी आरोपी बनाया गया है। कांग्रेस इस कार्रवाई के खिलाफ मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर के बारह जोरदार प्रदर्शन किया।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पिंजरे में प्रतीकात्मक तोता लेकर ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने मेन गेट बंद कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को ED ऑफिस तक नहीं जाने दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता तपती धूप में सड़क पर ही लेटकर नारेबाजी करने लगे।