सागर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयानों का पार्टी के भीतर से विरोध शुरू हो गया है। भाजपा की पूर्व विधायक पारुल साहू ने साध्वी के बयानों पर चिंता करने का पार्टी से आग्रह किया है।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष और सागर जिले की सुरखी विधानसभा की पूर्व विधायक पारुल साहू ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा, “भाजपा की सोच सेकुलर रही है़, लिहाजा ऐसे समय में इस तरह के बयान अच्छे नहीं हैं। पार्टी को इसकी चिंता करनी चाहिए।”
साहू ने यहां रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “भाजपा धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, और उसने सभी वर्गो को महत्व दिया है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जो बयान दिए हैं, वह ठीक नहीं है। लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए इस पर चिंता करना चाहिए।”
पारुल साहू ने कहा, “हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, अनेकता में एकता ही भारत की पहचान है। यह बयान भाजपा के लिए कहीं श्राप न बन जाए, इसकी चिंता शीर्ष नेतृत्व को जरूर करनी चाहिए।”
ज्ञात हो कि प्रज्ञा ठाकुर ने महाराष्ट्र के एटीएस प्रमुख रहे और 2008 के मुंबई आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर दिए बयान पर पार्टी की खूब किरकिरी हुई है। बाद में प्रज्ञा ने अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांग ली। लेकिन इस बीच, उन्होंने शनिवार से रविवार तक कई बार अयोध्या में विवादित ढाचे को गिराए जाने पर बयान दिया है। इस पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है।