मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)। ‘हाई हील’ गाने से मशहूर हुए गायक जैज धामी बहुत जल्द पाश्र्वगायक के रूप में बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि उनके पिता विक्कार धामी उनकी प्रेरणा हैं और वह बेटे के माध्यम से अपने सपने को जी रहे हैं।
विक्कार खुद भी भांगड़ा बैंड ‘संगम’ के मुख्य गायक हैं।
जैज ने हाल ही में अपना पहला गीत ‘बेपरवाइयां’ जारी किया था।
ब्रिटेन के बर्मिघम में जन्मे और पले बढ़े जैज को सबसे पहले पहचान भारतीय रैपर-गायक हनी सिंह के साथ ‘हाई हील’ गाना गाने के बाद मिली थी, जो युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ था।
जैज ने एक साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, “मुझे हमेशा परिवार का साथ मिला है, क्योंकि मेरे पिता को संगीत का जुनून रहा है। वह हमेशा से चाहते थे कि मैं एक गायक बनूं। तो दरअसल मुझमें वह अपने सपनों को जी रहे हैं। वह मेरी प्रेरणा हैं। मोहम्मद रफी, ए. आर. रहमान मेरे पसंदीदा कलाकार हैं।”
जैज का असल नाम जसविंदर सिंह धामी है। उन्होंने कहा कि जन्म भले ही ब्रिटेन में हुआ, लेकिन पंजाबी परिवार में परवरिश के कारण उनकी पंजाबी अच्छी है।
हनी सिंह के साथ ‘हाई हील’ गाने के वीडियो में सुंदर सजीले नौजवान लग रहे जैज से जब पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करना चाहेंगे, तो उनका जवाब था, “मैं अभिनेता नहीं हूं, तो मैं अभिनय नहीं करना चाहूंगा। संगीत मेरा जुनून है। मैं हमेशा से एक कामयाब गायक बनना चाहता हूं। अभिनेता बनना मेरे वश की बात नहीं है। लेकिन हां, यदि सलमान खान या अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिले तो सोचा जा सकता है।”