इस्लामाबाद, 5 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक व्यक्ति ने तीन महिलाओं की हत्या करने के बाद स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, सभी शव गद्दाफी स्टेडियम के बाहर एक कार में मिले। पुलिस ने कहा कि पुरुष का शव कार की पिछली सीट पर एक महिला के शव की बगल में मिला, जबकि बाकी दो महिलाओं के शव आगे वाली सीट पर मिले।
पुरुष ने दो महिलाओं को गोली मारी और आत्महत्या करने से पहले तीसरी महिला को भी गोली मारकर घायल कर दिया।
घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन मृतकों की शिनाख्त हो गई है।
पुलिस ने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पुरुष ने ये हत्याएं क्यों की। सबूत जुटाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, मारी गई दो महिलाएं बहन थीं, जबकि तीसरी महिला उनकी मां बताई गई है। वहीं, मृतक पुरुष दोनों बहनों के पिता का करीबी दोस्त बताया गया है।