Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान : हीटर से निकली गैस से 11 की मौत (लीड-1)

पाकिस्तान : हीटर से निकली गैस से 11 की मौत (लीड-1)

इस्लामाबाद, 29 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में गुरुवार सुबह एक घर में रूम हीटर से निकली गैस से दम घुटने की वजह से एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ‘एआरवाई न्यूज’ के हवाले से कहा कि सभी 11 लोग एक ही कमरे में सोए हुए थे, उसी दौरान रूम हीटर से गैस निकलनी शुरू हो गई, जिसके चलते उन सबकी दम घुटने से मौत हो गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि मृतकों में तीन महिलाएं, सात बच्चे व एक पुरुष शामिल है।

घटना दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के पिशिन जिले के करबला इलाके में हुई। पिशिन इन दिनों बर्फीली साइबेरियाई हवाओं की चपेट में है। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है।

हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए लोग घरों में गैस हीटर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनकी वजह से कभी-कभी इस तरह के दुखद हादसे सामने आते हैं।

पाकिस्तान : हीटर से निकली गैस से 11 की मौत (लीड-1) Reviewed by on . इस्लामाबाद, 29 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में गुरुवार सुबह एक घर में रूम हीटर से निकली गैस से दम घुटने की वजह से एक ही पर इस्लामाबाद, 29 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के एक दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में गुरुवार सुबह एक घर में रूम हीटर से निकली गैस से दम घुटने की वजह से एक ही पर Rating:
scroll to top