इस्लामाबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय मछुआरों का एक समूह सोमवार को संयुक्त सीमा चौकी पार कर वाघा से अटारी नहीं आ पाया, क्योंकि नई भारतीय प्रशासन आव्रजन औपचारिकताएं पूरी करने के लिए नहीं पहुंचा।
सामचारपत्र डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा सद्भावना संकेत के तौर पर मुक्त किए गए 87 मछुआरे स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे तक वाघा सीमा पर थे।
ईदी फाउंडेशन ने कराची की लांधी जेल से वाघा चौकी तक मछुआरों को लाने की व्यवस्था की थी।
दो साल से अधिक समय तक कैद में रहा मछुआरों का समूह पूरे दिन चौकी पर रहा, लेकिन भारत के गुजरात मत्स्य विभाग से कोई भी उन्हें लेने के लिए सीमा पर नहीं पहुंचा।
पाकिस्तान रेंजर्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि आमतौर पर कारावास से मुक्त किए गए मछुआरों को भारतीय अधिकारी तत्काल अटारी सीमा पर लेने पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोई नहीं पहुंचा।