इस्लामाबाद, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नदरा) के दफ्तर के पास हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए और अन्य 56 लोग घायल हुए हैं।
डॉन ऑनलाइन के अनुसार, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से टूट कर अलग हुए समूह, जमातुल अहरार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
आत्मघाती हमला ऐसे समय में हुआ, जब कार्यालय में राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईसी) के लिए आवेदन पत्र बनवाने के लिए भारी भीड़ थी।
उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सईद वजीर ने कहा कि मरदान शहर में मंगलवार को एक आत्मघाती हमलावर ने नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के नादरा स्थित दफ्तर के बाहर खुद को उड़ा लिया।
डीआईजी ने कहा कि सरकारी कार्यालय में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने आत्मघाती हमलावर को गेट पर रोका, जिसके बाद हमलावर ने स्वयं को उड़ा लिया।
उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल पर था और प्रवेश की अनुमति न मिलने पर वह गेट से जा टकराया।
कुछ रपटों में कहा गया है कि विस्फोटक संभवत: नादरा कार्यालय के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था।
बम निरोधक इकाई के अधिकारियों ने बताया कि वे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और इस हमले में लगभग आठ से 10 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।