इस्लामाबाद, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक सरकारी कार्यालय के बाहर हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए और अन्य 40 लोग घायल हुए हैं।
डॉन ऑनलाइन के अनुसार, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सईद वजीर ने कहा कि मरदान शहर में मंगलवार को एक आत्मघाती हमलावर ने नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नदरा) के दफ्तर के बाहर खुद को उड़ा लिया।
डीआईजी ने कहा कि सरकारी कार्यालय पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने आत्मघाती हमलावर को गेट पर रोका, जिसके बाद हमलावर ने स्वयं को उड़ा लिया।
अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
बचाव और सुरक्षा दस्तों ने घटनास्थल पर पहुंच कर इलाके की घेरेबंदी कर दी है। घायलों को मरदान चिकित्सा परिसर ले जाया गया है।
मरदान जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।