इस्लामाबाद, 9 जून (आईएएनएस)। नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ रविवार को कड़ी सुरक्षा और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच पाकिस्तान लौट आए।
डॉन न्यूज के मुताबिक, शरीफ लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। एक रैली की तरह, पीएमएल-एन पार्टी के कार्यकर्ता हवाई अड्डे से उन्हें मॉडल टाउन स्थित आवास तक ले गए, जहां मिठाई बांटी गई।
शरीफ के आगमन से पहले, बड़ी संख्या में पीएमएल-एन पार्टी कार्यकर्ता, सांसद और वरिष्ठ नेता रात में हवाई अड्डे पर पहुंचे।
शरीफ ने लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश पर नो-फ्लाई सूची से अपना नाम हटाए जाने के बाद 9 अप्रैल को लंदन यात्रा करने की घोषणा की थी। पार्टी के सूत्रों ने उस समय कहा था कि उनका इरादा 10-12 दिनों के भीतर लौटने का है।
भ्रष्टाचार और बेईमानी को लेकर शरीफ पर अदालती मुकदमे हैं।