जम्मू, 23 अक्टूबर – पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू एवं कश्मीर से लगे अंतर्राष्ट्रीय सीमा की तरफ से भारतीय सीमा में गुरुवार को गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को यहां बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सांबा जिले के रामगढ़ में सीमा सुरक्षा बल के नरायन सीमा चौकी पर गोलीबारी की।
अधिकारी ने बताया, “पाकिस्तान की तरफ से सुबह 10.30 बजे गोलीबारी की गई और यह रुक-रुक कर जारी है। हमारी तरफ कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई अन्य क्षति हुई है।”
संघर्ष विराम का उल्लंघन ऐसे समय में हुआ है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां वह बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
छह अक्टूबर से पाकिस्तान की तरफ से शुरू की गई गोलाबारी के कारण सीमावर्ती इलाके के गांव के करीब 30,000 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।