इस्लामाबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद सहित उत्तरी क्षेत्र में गुरुवार आधी के रात के बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 थी।
इस्लामाबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद सहित उत्तरी क्षेत्र में गुरुवार आधी के रात के बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 थी।
समाचार एजेंसी एआरवाई के अनुसार, इस्लामाबाद, मानसेहरा, रावलपिंडी, मुरे, स्वात, मालाकंद, शांग्ला हिल, बटगराम और इसके आसपास के इलाके में तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप तीन से पांच सेकेंड के लिए महसूस किया गया और इसका केंद्र इस्लामाबाद से 92 किलोमीटर उत्तर में था।
मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप के झटके खैबर पख्तूनख्वा के अलग-अलग हिस्से में भी महसूस किया गया।