इस्लामाबाद, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के संघ शासित कबायली इलाके खैबर एजेंसी में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में कम से कम पांच आतंकवादियों को मार गिराया।
‘एआरवाई’ न्यूज की रपट के मुताबिक, तिराह घाटी के नारी बाबा क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।
यह अभियान पिछले साल कराची हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद जून में उत्तर वजीरिस्तान में और उसके आसपास के इलाके में स्थित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और अन्य आतंकवादी समूहों के ठिकानों के खिलाफ शुरू की गई सैन्य कार्रवाई का हिस्सा है। कराची हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई थी।