इस्लामाबाद, 8 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उस सरकारी विभाग के कम से कम 40 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है, जिसने भारत में पकड़े गए एक आतंकवादी को पाकिस्तानी मानने से इंकार कर दिया था। इन अधिकारियों को फर्जी पहचान पत्र जारी करने के लिए बर्खास्त किया गया है।
बर्खास्त सभी अधिकारी राष्ट्रीय डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (एनएडीआरए) से संबद्ध रहे हैं।
जियो टीवी की रपट के अनुसार, बर्खास्त अधिकारियों में एक महानिदेशक, एक महाप्रबंधक, एक उप-महाप्रबंधक , एक खुफिया अधिकारी और प्रबंधक शमिल हैं।
ये सभी अधिकारी एनएडीआरए के कराची कार्यालय में कार्यरत थे और फर्जी कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान-पत्र जारी करने में कथित रूप से शमिल थे।
रपट में कहा गया है कि पद का दुरुपयोग करने के लिए चार महानिदेशकों की पदावनति भी कर दी गई है।
एनएडीआरए ने भारत के उधमपुर में पांच अगस्त को पकड़े गए आतंकवादी को पाकिस्तानी मानने से इंकार कर दिया था। संस्था ने कहा था कि उनके डेटा बेस में उसका नाम शमिल नहीं है।