इस्लामाबाद, 19 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में गुरुवार को चार कैदियों को फांसी दे दी गई।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार, दो भाइयों मोहम्मद अशगर और गुलाम मोहम्मद तथा तीसरे दोषी गुलिस्तान जमान को अडियाला जेल में जबकि चौथे कैदी अब्दुल सतार को मियांवाली जेल में फांसी दे दी गई।
अशगर और गुलाम को 1996 में दो रिश्तेदारों की हत्या के मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने सजा सुनाई थी।
जमान को 1998 में हत्या के मामले में दोषी पाया गया था, जबकि सतार को निजी विद्वेष में 1992 में एक व्यक्ति की हत्या मामले में मृत्युदंड सुनाया गया था।
पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 16 दिसंबर, 2014 को हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने मृत्युदंड पर लगी रोक हटा दी थी। इसके बाद से अब तक आतंकवाद और गैर-आतंकवाद के मामले में 54 लोगों को फांसी दी जा चुकी है।