इस्लामाबाद, 10 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को हत्या के तीन दोषियों को फांसी दे दी गई।
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दोषियों- तारिक ऊर्फ तारा और आफताब बहादुर को कोट लखपत जेल और हशमत अली को केंद्रीय कारा में फांसी दे दी गई।
तारिक एक व्यक्ति की हत्या का दोषी था।
हशमत अली ने नेताओं की सभा पर गोली चलाई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी।
आफताब 1992 में एक महिला तथा उसके दो बच्चों की हत्या का दोषी था और उसने मंगलवार को खुले खत में खुद को निर्दोष बताया था।