इस्लामाबाद, 15 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने गुरुवार को दो अन्य कैदियों सईद और जाहिद हुसैन को फांसी दे दी। दिसंबर के बाद से अब तक 19 दोषियों को आतंकवाद से संबंधित मामले में फांसी दी जा चुकी है।
‘जियो टीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, फांसी कराची केंद्रीय कारा और लाहौर के कोट लखपत जेल में दी गई।
कराची की अदालत ने सईद को सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी और उनके बेटे की हत्या के मामले में दोषी साबित किया था। उसे अप्रैल 2001 को फांसी की सजा दी गई थी।
जाहिद हुसैन को 2002 में मुल्तान के एक पुलिसकर्मी की हत्या मामले में 2004 में मृत्युदंड सुनाया गया था।
16 दिसंबर, 2014 को पेशावर स्थित सैनिक स्कूल पर आतंकवादी हमले में 148 लोगों की मौत के बाद सरकार ने 17 दिसंबर को आतंकवाद से संबंधित मामलों में फांसी पर लगी रोक को हटा दिया था। इसके बाद से अब तक 19 कैदियों को फांसी दी जा चुकी है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।