इस्लामाबाद, 9 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर कबायली एजेंसी इलाके में मंगलवार को सेना के विमानों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर बमबारी की। इस कार्रवाई में 12 आतंकवादी मारे गए।
जियो न्यूज की रपट के मुताबिक, सेना के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, हवाई हमले पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास खैबर कबायली क्षेत्र में किए गए।
खैबर, पाकिस्तान के सात अर्ध-स्वायत्तशासी क्षेत्रों में से एक है, जहां पर कबायली कानूनों के आधार पर शासन होता है। अफगानिस्तान की सीमा के पास स्थित पाकिस्तान के इन कबायली क्षेत्रों में तालिबान की मजबूत पकड़ है।
तालिबान आतंकवादियों के कब्जे से कबायली इलाकों को खाली कराने के लिए मंगलवार को ये हमले किए गए।
पाकिस्तान में सेना ने जून 2014 में आतंकवादियों के खिलाफ जर्ब-ए-अज्ब अभियान शुरू किया था, और सेना तभी से इस अभियान की महत्वपूर्ण सफलता का दावा करती है।