Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान में हवाई हमले में 23 आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान में हवाई हमले में 23 आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी कबायली इलाके में पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में कम से कम 23 आतंकवादी मारे गए। यह हमला उत्तरी वजीरिस्तान में मंगलवार दोपहर को हुई।

इस्लामाबाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी कबायली इलाके में पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में कम से कम 23 आतंकवादी मारे गए। यह हमला उत्तरी वजीरिस्तान में मंगलवार दोपहर को हुई।

एआरवाई न्यूज के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जेट लड़ाकू विमानों से लैस सैनिकों ने उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल इलाके में पांच आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। यह इलाका पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के साथ लगता अर्ध स्वायत्तशासी क्षेत्र है।

अधिकृत सूत्रों के हवाले से मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि मारे गए आतंकवादियों में स्थानीय और विदेशी आतंकवादी शामिल हैं, लेकिन उनकी पहचान का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

सैनिक सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार का हवाई हमला उत्तरी वजीरिस्तान में पािकस्तान सेना की ‘जर्ब-ए-अज्ब अभियान’ के तहत की गई है जिसमें अभी तक 2000 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

पाकिस्तान ने इलाके से आतंकवादियों के अड्डों का सफाया करने के लिए यह अभियान पिछले जून में शुरू किया था।

सेना ने देश के उत्तर पश्चिमी पेशावर में बीते वर्ष दिसंबर महीने में तालिबान द्वारा एक स्कूल में किए गए नरसंहार में 140 से ज्यादा छात्रों और कर्मचारियों के मारे जाने के बाद अपना अभियान और तेज कर दिया है।

पाकिस्तान में हवाई हमले में 23 आतंकवादी मारे गए Reviewed by on . इस्लामाबाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी कबायली इलाके में पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में कम से कम 23 आतंकवादी मारे गए। यह हमला उत्तरी वजीरिस इस्लामाबाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी कबायली इलाके में पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में कम से कम 23 आतंकवादी मारे गए। यह हमला उत्तरी वजीरिस Rating:
scroll to top