काबुल/इस्लामाबाद, 17 दिसम्बर- पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में हमले के लिए आतंकवादी अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल कर रहे हैं। मीडिया रपट से यह जानकारी सामने आई। पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादियों द्वारा एक स्कूल पर हमला कर 148 लोगों को मौत के घाट उतारने की घटना के एक दिन बाद बुधवार को जनरल शरीफ अफगानिस्तान पहुंचे। उन्होंने अफगानिस्तान के असैन्य तथा सैन्य नेतृत्व से कहा कि पाकिस्तान में हमले के लिए आतंकवादी अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सेना प्रमुख ने अफगानिस्तान के अधिकारियों के साथ गोपनीय जानकारियां साझा की। उन्होंने अफगानिस्तान के नेतृत्व से कहा कि पेशावर हमले के मास्टरमाइंड हमलावरों को अफगानिस्तान से निर्देश दे रहे थे।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह पाकिस्तान की अवाम के साथ हैं।
सेना प्रमुख ने इंटरनेशनल सिक्योरिटी असिस्टैंट फोर्स (आईएसएएफ) कमांडर जनरल जोसेफ डनफोर्ड से भी मुलाकात की। डनफोर्ड ने स्कूल पर हुए हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तथा सुरक्षा संबंधित मामलों में सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।
इस दौरान, सेना प्रमुख ने काबुल से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला को पाकिस्तान को सौंपने की मांग दोहराई।