इस्लामाबाद, 3 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में हत्या के दोषी एक नागरिक के मृत्युदंड की तारीख टाल दी गई।
दोषी को मंगलवार को फांसी दी जानी थी, जिसे 21 दिनों के लिए टाल दिया गया है।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के मुताबिक, शोएब सरवर 1996 में एक पुलिस निरीक्षक के बेटे की हत्या के मामले का दोषी है, जिसे 1998 में मौत की सजा सुनाई गई थी।
वह 18 सालों से जेल में हैं और उसकी दया याचिका रद्द की जा चुकी है।
दोषी के परिवार को सोमवार को सूचना दी गई कि शोएब की मौत की सजा टाल दी गई है।
पाकिस्तान सरकार ने 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के एक सैन्य स्कूल में हुए आतंकवादी हमले के बाद 17 दिसंबर, 2014 को देश में मौत की सजा पर लगी रोक को हटाने का निर्णय लिया था।
इससे पूर्व लश्कर-ए-झांग्वी के दो आतंकवादियों को कराची के केंद्रीय कारागार में फांसी दी जा चुकी है।