इस्लामाबाद, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन और पाकिस्तान द्वारा संयुक्त तौर पर निर्मित आठ लड़ाकू जेट विमानों ने सोमवार को पाकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विमान का मार्गरक्षण किया।
जेट को पाकिस्तान में ‘जेएफ-17’ (ज्वाइंट फाइटर-17), जबकि चीन में एफसी-1 सियाओलॉन्ग (फाइटर चाइना -1 फियर्स ड्रेगन) के रूप में जाना जाता है।
वजन में हलका, एक इंजन वाला बहुद्देशीय लड़ाकू विमान टोह लेने, जमीन पर हमले तथा विमान को पकड़ने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
दक्षिणी चीन के शहर जुहाई में साल 2010 में हुए आठवें अंतर्राष्ट्रीय विमानन व एयरोस्पेस प्रदर्शनी में यह पहली बार सामने आया था।
शी पाकिस्तान के पहले आधिकारिक दौरे पर सोमवार को पहुंचे। बीते नौ सालों में चीनी राष्ट्रपति की यह पहली यात्रा है।