इलाके के राजनीतिक प्रशासक अमजद अली खान ने कहा कि विस्फोट में 55 लोग घायल भी हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अज्ञान आतंकवादियों ने पुराने कपड़ों के बाजार में स्थित भंगार की एक दुकान में लगाए गए बम को रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोट कर दिया।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और दोनों को पूछताछ के लिए अज्ञान स्थान पर ले जाया गया है।
एक अधिकारी ने कहा कि खुर्रम घाटी में स्थित पारचिनार छावनी के सदर बाजार में अपराह्न् लगभग 12.30 बजे यह विस्फोट हुआ। उस समय बाजार में काफी भीड़ थी, जहां लोग सर्दी के कपड़े खरीद रहे थे।
विस्फोट में दो वाहन और कई दुकानें नष्ट हो गईं हैं। पुलिस ने इलाके की घेरेबंदी कर दी है।
बम रोधी दस्ते के एक अधिकारी ने कहा, “यह एक टाइम बम था। विस्फोट में लगभग 30-35 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।”
अधिकारी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से गंभीर रूप से जख्मी 18 व्यक्तियों को सेना के हेलिकॉप्टरों के जरिए पेशावर लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया है।
अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
खुर्ररम सर्वाधिक संवेदनशील कबायली इलाकों में से एक है, क्योंकि अफगानिस्तान के तीन प्रांत इसकी सीमाओं से सटे हैं और एक समय में यह सीमा पार आतंकियों की आवाजाही का एक प्रमुख मार्ग था।
एजेंसी उत्तरी वजीरिस्तान के निकट है, जहां तहरीक-ए-तालिबान और अन्य उग्रवादी समूहों के खिलाफ ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब चलाया जा रहा है।
पारचिनार अफगान सीमा के पास एजेंसी का प्रशासनिक मुख्यालय है।