इस्लामाबाद, 18 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में एक सप्ताह पहले लापता हुए पोलियो के दो कर्मचारी और दो सुरक्षा गार्डो को मृत पाया गया है। उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई है।
जोब प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा, “पोलियो रोधी दवा पिलाने वाले दो कर्मचारियों और दो सुरक्षा गार्डो के शव बलूचिस्तान प्रांत के किली मुर्गा किबजई के पहाड़ी इलाके में पाए गए।”
सभी अफगानिस्तान की सीमा के नजदीक एक गांव में बच्चों को पोलियों रोधी दवा देने गए थे, लेकिन वे वहां से वापस नहीं लौटे।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया, “उनका सोमवार रात तक पता नहीं चल पाया।”
उनकी हत्या की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने उनका अपहरण किया होगा।
सुरक्षा बलों ने मुरगा किजबई इलाके में रविवार को तलाशी अभियान शुरू किया था और इलाके को घेर लिया था, लेकिन जब दो आत्मघाती महिलाओं को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तारी की कोशिश की तो उन्होंने खुद को उड़ा लिया।
इस घटना के संबंध में छह लोगों की गिरफ्तारी हुई, लेकिन चारों लापता लोग नहीं मिले।
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बताया कि मुर्गा किबजई इलाके में चार लोगों का शव मिला है, जिनके शरीर पर गोलियों के निशान थे और ऐसा लग रहा था कि उनके साथ मारपीट की गई है। जानकारी मिलने पर सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पहुंचे और शवों को जोब जिला अस्पताल पहुंचाया।