भुवनेश्वर, 18 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान में सार्क युवा सांसद सम्मेलन के दौरान, राष्ट्रध्वज का अपमान करने को लेकर ओडिशा पुलिस से तीन सांसदों के खिलाफ शिकायत की गई है।
मानवाधिकार कार्यकर्ता सुभाष मोहपात्रा ने राष्ट्रध्वज का अपमान करने को लेकर बीजू जनता दल (बीजद) सांसद कलिकेश नारायण सिंहदेव, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद देवजी भाई पटेल तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आलोक तिवारी के खिलाफ शिकायत की है।
शिकायत में कहा गया है कि इस्लामाबाद में मंगलवार को आयोजित हुए पहले सार्क युवा सम्मेलन में भारत के तिरंगे का ऊपरी हिस्सा नीचे तथा निचला हिस्सा ऊपर फहराया गया।
झंडे का हरा रंग वाला हिस्सा ऊपर तथा केसरिया रंग वाला हिस्सा नीचे था।
मोहपात्रा ने कहा, “जब झंडा उलटा फहराया गया, तो कलिकेश नारायण चुप रहे और उन्होंने इस मौके पर भाषण भी दिया।”
शिकायतकर्ता ने कहा कि बीजद सांसद ने गलत तरीके से फहराए गए झंडे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तिरंगे का अपमान किया।
कलिकेश ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद आयोजकों ने झंडे को सही तरीके से लगाया।
सिंहदेव ने ट्वीट किया, “इस मुद्दे को उठाया गया, जिसके बाद मेजबान ने इसे तुरंत ठीक किया, जो अन्य तस्वीरों में दिखता है।”