इस्लामाबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा कि देश में शक्तिशाली सरकार की जरूरत है, क्योंकि यह मौजूदा समय में कई प्रकार के संकटों से घिरा हुआ है।
‘डॉन’ ऑनलाइन के अनुसार, मुशर्रफ ने कहा कि उनके खिलाफ लगे सभी आरोप निराधार हैं।
उन्होंने कहा, “जो अनुच्छेद छह के तहत मेरे खिलाफ अभियोग चलाना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले खुद को उसी के अंदर देखे जाने की जरूरत है।”
मुशर्रफ ने कहा कि प्रतिकूल ताकतों ने देश में अव्यवस्था और घबराहट पैदा की है।
उन्होंने कहा, “हालांकि, जब तक पाकिस्तानी सेना मौजूद है, देश को कोई किसी प्रकार से हानि नहीं पहुंचा सकता।”
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि देश में अभी कई प्रकार की समस्याएं हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, “मैं यह नहीं कह सकता कि अगर मैं सत्ता में आया तो सभी समस्याएं तत्काल समाप्त हो जाएंगी।”