इस्लामाबाद, 21 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में रविवार को 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह जानकारी स्थानीय मौसम विभाग ने दी। भूकंप के झटके खबरपख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर समेत अन्य कबाइली इलाकों में भी महसूस किए गए। अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है, लेकिन प्रभावित इलाके में लोग भयभीत हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पाकिस्तानी मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश पहाड़ी क्षेत्र में पृथ्वी के 157 किलोमीटर नीचे था।
पाकिस्तान मौसम विभाग के महानिदेशक गुलाम रसूल ने पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि आगामी कुछ महीनों तक देश में लगातार भूकंप आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेट्स हिन्दुकूश पहाड़ी क्षेत्र में ही हैं और फिलहाल सक्रिय हैं जिससे भूकंप होता है। उन्होंने कहा कि जब भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो ऊर्जा उत्सर्जित होती है और सिस्मिक तरंगें भी उत्पन्न होती हैं जिससे धरती हिलने लगती है।