इस्लामाबाद, 3 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण 17 लोगों की मौत हो गई है। रावलपिंडी के समीप एक दो मंजिला मकान भारी बारिश के दौरान ढह गया, जिसमें सात लोग मारे गए।
दुनिया टीवी के मुताबिक, वाह छावनी में सोमवार को मकान ढहने की यह घटना हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। सेना और पुलिसकर्मियों ने बचाव अभियान में हिस्सा लिया और मलबे से सात शवों को निकाला।
सोमवार को तीन बच्चों और महिलाओं सहित कम से कम 10 लोग देश में अलग-अलग जगहों पर मारे गए। ये सभी मौतें वर्षा जनित घटनाओं में हुईं।