इस्लामाबाद, 8 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक यात्री बस और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। मीडिया ने शनिवार को यह सूचना दी।
दुनिया न्यूज के अनुसार, पंजाब प्रांत के भाखर में शुक्रवार रात यह दुर्घटना तब हुई, जब फाजिल अड्डा के पास एमएम रोड पर सामने से आ रही बस की एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टक्कर हो गई।
पुलिस और बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को निकटवर्ती अस्पताल के शवगृह में रखवाया। घायल को भाक्कर स्थित जिला मुख्यालय के अस्पताल में ले जाया गया, जहां कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना के वक्त बस मानसेहरा शहर से बंदरगाह शहर कराची जा रही थी।
इलाके के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना दो वाहनों के चालकों की काफी तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुई। मामला दर्ज होने के बाद दोनों से पूछताछ की जा रही है।