कराची, 4 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने दोषी ठहराए गए बच्चे के एक हत्यारे शफकत हुसैन को मंगलवार को कराची जेल में फांसी दे दी गई। इससे पहले इस साल उसकी फांसी चार बार स्थगित कर दी गई थी।
शफकत को सात साल के बच्चे के अपहरण और हत्या के जुर्म में 2004 में गिरफ्तार किया गया था।
देश की सभी अदालतों ने शफकत की क्षमा याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद उसके वकील ने गिरफ्तारी के समय उसके नाबालिग होने का हवाला देकर सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की थी, लेकिन न्यायालय ने याचिका खारिज कर दी थी।
इसके पहले 14 जनवरी को शफकत को फांसी दी जानी थी, लेकिन अंतिम समय में उसे राहत मिल गई और पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने वकीलों के इस तर्क की सत्यता का पता लगाने के लिए एक जांच का आदेश दिया कि सजा सुनाए जाने के समय शफकत नाबालिग था या नहीं।
पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल पर तालिबान द्वारा किए गए हमले के बाद सरकार ने दिसंबर 2014 में फांसी पर से प्रतिबंध हटा दिया था। यह प्रतिबंध 2008 से लागू था। हमले में 150 से अधिक लोग मारे गए थे, जिसमें अधिकांश बच्चे थे। यह देश का एक सबसे घातक आतंकवादी हमला था।