Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान में पोलियो के 3 नए मामले

पाकिस्तान में पोलियो के 3 नए मामले

इस्लामाबाद, 31 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पोलियो के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद 2015 में एक माह के भीतर सामने आए पोलियो के मामलों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने पोलियो के तीन नए मामलों का पता लगाया है। नए साल में पोलियो के पहले तीन मामले खैबर पख्तूनख्वा और संघ-शासित कबायली क्षेत्र से सामने आए थे।

पाकिस्तान के एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, पोलियो के नए मामले नौशेरा, दक्षिणी वजीरिस्तान और सिध में सामने आए हैं।

उन्होंने बताया, “इन सभी मामलों में मरीज पी1 संक्रमण से पीड़ित थे। यह संक्रमण सीधे बच्चों से बच्चों में स्थानांतरित होता है।”

वर्ष 2014 में पोलियो के 305 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद पिछले 16 साल रिकॉर्ड टूटा था।

पाकिस्तान विश्व के उन तीन देशों में शामिल हैं, जहां पोलियो अब भी एक महामारी के रूप में बनी हुई है। आतंकवादियों द्वारा प्रतिरक्षा टीमों और पोलियो कार्यकर्ताओं पर हमले के कारण हाल के कुछ वर्षो में पोलियो को खत्म करने के प्रयासों में रुकावट आई है।

पाकिस्तान में पोलियो के 3 नए मामले Reviewed by on . इस्लामाबाद, 31 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पोलियो के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद 2015 में एक माह के भीतर सामने आए पोलियो के मामलों की संख्या बढ़कर छ इस्लामाबाद, 31 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पोलियो के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद 2015 में एक माह के भीतर सामने आए पोलियो के मामलों की संख्या बढ़कर छ Rating:
scroll to top