इस्लामाबाद, 4 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान में नाव पलटने से हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 8 तक पहुंच गई है। वहीं, दर्जनों लोग अभी तक लापता हैं।
अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की दोपहर को 50 लोगों को हरिपुर शहर ले जा रही नाव सिंधु नदी के किनारे पलट गई थी।
सहायक आयुक्त अरब गुल ने कहा कि अब तक 15 लोगों को बचा लिया गया है, गोताखोर बाकी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह बताया कि मारे गए लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि जाहिर तौर पर नाव क्षमता से अधिक भार ले जाने की वजह से पलटी है। नाव पर क्षमता से अधिक जानवर और माल लदे थे।
बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए पाकिस्तान सेना के विशेष बल की टीमों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।