इस्लामाबाद, 31 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोशल मीडिया के जरिये नफरत फैलाने के लिए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
‘डॉन ऑनलाइन’ के मुताबिक, शिकायतकर्ता मातीउल्लाह ने बताया कि टोबा टेक सिंह शहर के रोजी खान और मोहम्मद नदीम गुल कादरी ने अपने फेसबुक पृष्ठों पर आपत्तिजनक सामग्रियां साझा कीं, जिसके जरिये एक धार्मिक विचारधारा को निशाना बनाया गया।
पुलिस ने आतंकवाद रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी इस मामले में गिरफ्तारियां होनी बाकी है।