इस्लामाबाद, 6 जुलाई – पाकिस्तानी पत्रकारों ने निजी टीवी चैनल ’24’ के प्रसारण को रोकने के विरोध में एक रैली आयोजित की। सोमवार को यह जानकारी दी गई। डॉन न्यूज के मुताबिक, सिंध प्रांत के कांधकोट शहर में प्रेस क्लब के सामने रैली करते हुए रविवार को प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि वे इसकी कार्रवाई को स्वीकार नहीं करेंगे।
उन्होंने चैनल के प्रसारण के साथ ही लाइसेंस को तत्काल बहाल करने की मांग की।
विरोध रैली का नेतृत्व कांधकोट प्रेस क्लब के अध्यक्ष पीर बख्श भंगवार और महासचिव राजा गोपी चंद ने किया।
पेमरा ने शुक्रवार को समाचार और सामयिक विषयों से संबंधित खबरों के अवैध प्रसारण के लिए ‘तत्काल प्रभाव’ से टीवी चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया था।
इसने एक बयान में कहा कि चैनल को मनोरंजक सामग्री के प्रसारण के लिए लाइसेंस दिया गया था लेकिन इसके बजाय अवैध और गैरकानूनी तरीके से समाचार और सामयिक विषय संबंधी खबरों का प्रसारण कर टीवी चैनल ने कानूनों का उलंलघन किया।
कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज खान फरान, सचिव अरमान साबिर और अन्य ने लाइसेंस रद्द करने के पेमरा के फैसले की कड़ी निंदा की और इसे बहाल करने की मांग की।