इस्लामाबाद, 13 अगस्त (आईएएनएस)। एक संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने गुरुवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बड़े पॉर्नोग्राफी रैकेट की जांच शुरू की।
जियो न्यूज के अनुसार, यह पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़ा खुलासा है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इसमें लिप्त 25 सदस्यीय गिरोह पंजाब प्रांत के गंडा सिंह वाला इलाके में पिछले 10 वर्षो से सक्रिय था और उन्होंने 280 नाबालिगों पर लगभग 400 वीडियो बनाए थे।
इस मामले में जांच के लिए मंगलवार को पांच सदस्यीय जेआईटी का गठन किया गया और यह दल अब दो हफ्तों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट लाहौर उच्च न्यायालय को सौंपेगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के आदेशों पर पूरे इंताजामात किए हैं। हमने पत्रकारों के लिए भी एक जगह बनाई है, ताकि वह जांच में हो रही प्रगति को नियमित रूप से सूचित कर सकें।”
इस बीच, पुलिस ने गुरुवार को एक और मामला दर्ज किया है, जिससे बाल यौनाचार के अब 8 मामले हो गए हैं।