लाहौर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेन के तीसरे सबसे बड़े फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने पाकिस्तान में एक फुटबाल अकादमी खोली है जिसमें अच्छी संख्या में किशोर व युवा फुटबाल के गुर सीख रहे हैं।
एटलेटिको पाकिस्तान में फुटबाल अकादमी खोलने वाली पहली यूरोपीय टीम है।
जेवियर विसेया और डेनियल लिमोनेस के मार्गदर्शन में दर्जनों युवाओं ने विभिन्न ट्रेनिंग में भाग लिया। उन्होंने छोटे पास से लेकर गोल पर शॉट दागे।
समाचार एजेंसी एफे ने 22 वर्षीय विसेया के हवाले से बताया, “उनकी आंखें हमेशा खुली रहती हैं और वे सीखने की इच्छा रखते हैं। कुछ बच्चे नए अनुभव के लिए आते हैं, बस प्रयास करने के लिए। लेकिन, अन्य पहले से ही फुटबाल के प्रशंसक हैं।”
मेड्रिड के रहने वाले विसेया खुद को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते हैं जो इस ‘ब्यूटीफुल गेम’ को एक ऐसे देश में लेकर आए हैं, जहां जरूरी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। विसेया लाहौर में कई महीनों से फुटबाल का प्रशिक्षण दे रहे हैं। वह और उनके 33 वर्षीय साथी लिमोनेस को उम्मीद है कि वह क्रिकेट के लिए पागल इस देश में फुटबाल को आगे बढ़ा सकते हैं।
लिमोनेस ने कहा, “हमने कई सारे लोगों को ढूंढा है जो फुटबाल खेलना चाहते हैं।”
एटलेटिको ने सैयद जहाब अली को अपनी अकादमी का निदेशक नियुक्त किया है। वह परियोजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान में अगले पांच वर्षो में छह अकादमी खोलने की योजना बनाई है। लाहौर और कराची में दो-दो और इस्लामाबाद एवं रावलपिंडी में एक-एक अकादमी खोलनी है।”
अब तक अकादमी में 600 से अधिक बच्चे ट्रेनिंग सेशन में भाग ले चुके हैं।