ब्रसेल्स, 17 अगस्त (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान के अटक शहर में आत्मघाती हमले में मंत्री सहित 15 लोगों के मारे जाने पर रविवार देर रात दुख जताया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, रविवार को हुए आत्मघाती हमले में पंजाब प्रांत के गृह मंत्री शुजा खानजादा सहित 15 लोगों की जान चली गई और 23 लोग घायल भी हुए।
यूरोपियन एक्सटर्नल एक्शन सर्विस (ईईएएस) के प्रवक्ता ने कहा, “खानजादा और हमले में मारे गए अन्य लोगों के परिवार और दोस्तों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम प्रांतीय एवं संघीय सरकार से भी सहानुभूति रखते हैं। हम घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।”
बयान में यह भी कहा गया है कि यूरोपीय संघ आतंकवाद के साथ मुकाबले में पाकिस्तान का समर्थन और आतंकवादी संगठनों एवं भड़काऊ भाषणों पर प्रतिबंध लगाना जारी रखेगा।
मीडिया रपटों के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-झांगवी (एलईजे) ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा कि यह उनके सरगना मलिक इशाक की पुलिस मुठभेड़ में हुए हत्या का प्रतिशोध है। इशाक को 29 जुलाई, 2015 को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।