इस्लामाबाद, 8 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से लगते उत्तरी वजीरिस्तान में सोमवार को एक आत्मघाती हमले और उसके बाद सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 19 आतंकवादी मारे गए। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सात सैनिकों की जान भी गई।
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) के मुताबिक, अफगानिस्तान सीमा से लगते उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
आईएसपीआर के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पीछा किया और उन्हें घेर लिया। उसी दौरान एक आत्मघाती आतंकवादी ने विस्फोटक जैकेट के जरिए स्वयं को उड़ा दिया।
प्रवक्ता ने कहा कि आत्मघाती हमले में पांच अधिकारियों सहित सात सैनिकों की जान गई।