तरणतारण, 5 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा है कि उनका राज्य पाकिस्तान प्रायोजित किसी भी आतंकवादी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
तरणतारण, 5 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा है कि उनका राज्य पाकिस्तान प्रायोजित किसी भी आतंकवादी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
सुखबीर तरणतारण के खालरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगी कंटीले तारों की बाड़ को लांघ गए। उन्होंने अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी और सुरक्षा को छोड़ कर बाड़ के पास के इलाकों का दौरा किया।
उन्होंने कहा, “मैं यहां आपको यह आश्वस्त करने आया हूं कि पंजाब सरकार सीमावर्ती इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध है। इतनी कठिनाइयों से हासिल की गई शांति को भंग करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी।”
उन्होंने कहा कि सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में पुलिस बल बढ़ाने का फैसला किया है।
बादल का यह बयान पाकिस्तानी आतंकवादियों के गुरदासपुर हमले के मद्देनजर आया है। इस हमले में सात लोगों की मौत हुई थी।