इस्लामाबाद, 14 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कबायली इलाके खैबर एजेंसी में शनिवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक पोलियो टीम पर गोलाबारी की। इस गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके एक दिन पूर्व शुक्रवार को दो पुलिसकर्मियों सहित गायब हुई दो पोलियो सदस्यों की टीम का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
पोलियो टीम पर उस समय हमला किया गया, जब पोलियोकर्मी खैबर एजेंसी के लांदी कोटल तहसील में शिविर लगाने के लिए जा रहे थे। इस हमले में वाहन के चालक की मौत हो गई। मीडिया रपट के जरिए यह जानकारी मिली।
लापता हुई यह टीम बलूचिस्तान प्रांत के सुदूरवर्ती इलाके की ओर जा रही थी।
‘पाकिस्तान टुडे’ ने झोब के उपायुक्त नजीर अहमद क्षेत्रन के हवाले से कहा, “बलूचिस्तान इलाके में दो पुलिसकर्मियों सहित दो पोलियो कार्यकर्ता झोब जिले के मुर्गहा गिबजई इलाके में बच्चों के टीकाकरण के लिए 11 बजे जिला मुख्यालय से निकले थे, लेकिन वे अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचे।”
उन्होंने कहा, “यह एक दूरवर्ती इलाका है, जहां उपयुक्त संचार प्रणाली नहीं है। इसलिए हमें उन्हें खोजने में मुश्किल हो रही है।”
अर्धसैनिक बल ‘लेवीज’ के एक अधिकारी के मुताबिक, आमतौर पर टीकाकरण टीम दूरवर्ती क्षेत्रों में जाती रहती है और अगले दिन लौट आती हैं।
पोलियो टीम को मुर्गहा गिबजई, टोडा घिबजई और बर्कवल केंद्रीय परिषदों में टीकाकरण कार्यक्रम चलाने वाली थी।
पोलियो टीकाकरण के मामले में झोब सर्वाधिक जोखिम वाला क्षेत्र है।
पाकिस्तान विश्व के उन तीन देशों में शामिल है, जहां पोलियो अभी भी महामारी बनी हुई है। पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान और नाइजीरिया इस सूची में शामिल अन्य देश हैं। हालांकि, हाल के कुछ वर्षो में इस बीमारी के खात्मे के लिए टीकाकरण के गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।