Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान : पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने इमरान पर मुकदमा किया

पाकिस्तान : पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने इमरान पर मुकदमा किया

इस्लामाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ्तेकार मुहम्मद चौधरी ने पूर्व क्रिकेटर और राजनीतिक इमरान खान के खिलाफ मंगलवार को 20 अरब रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

द न्यूज इंटरनेशनल की रपट के मुताबिक, पिछले साल अगस्त में इमरान खान ने न्यायमूर्ति चौधरी के खिलाफ आरोप लगाया था कि वह 2013 में हुए आम चुनाव में हेराफेरी में शामिल थे।

चौधरी के कानूनी टीम में शामिल रजा मुदस्सिर, तौफीक आसिफ और अहसानुद्दीन ने मुकदमे का मसौदा तय किया, जिसे यहां की एक अदालत में दाखिल किया गया।

पिछले साल चौधरी ने इमरान खान को उनके खिलाफ बोले गए मानहानिकारक टिप्पणी पर एक कानूनी नोटिस भेजा था।

इस नोटिस के जवाब में इमरान के वकील ने सफाई जारी की थी, जिसके बाद इफ्तेकार चौधरी ने नोटिस वापस ले लिया था।

हालांकि मंगलवार को चौधरी ने इमरान खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया है।

न्यायमूर्ति नाजिर अहमद गजाना ने इस मामले में इमरान खान से उनका पक्ष मांगा है और उन्हें आदेश दिया है कि वे 29 जनवरी तक अदालत के सामने पेश हों।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

पाकिस्तान : पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने इमरान पर मुकदमा किया Reviewed by on . इस्लामाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ्तेकार मुहम्मद चौधरी ने पूर्व क्रिकेटर और राजनीतिक इमरान खान के खिलाफ मंगलवार को 20 अरब रुप इस्लामाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ्तेकार मुहम्मद चौधरी ने पूर्व क्रिकेटर और राजनीतिक इमरान खान के खिलाफ मंगलवार को 20 अरब रुप Rating:
scroll to top