इस्लामाबाद, 11 फरवरी (आईएएनएस)। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को मुमताज कादरी की अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। कादरी ने पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर की 2011 में हुई हत्या के मामले में मिली मौत की सजा को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
जीओ न्यूज के मुताबिक तासीर की हत्या 4 जनवरी 2011 को उनके एक अंगरक्षक कादरी ने देश के ईश निंदा कानून में संशोधन की मांग के समर्थन में कर दी थी।
कादरी को आतंकवाद रोधी अदालत ने 1 अक्टूबर 2011 को मौत की सजा सुनाई थी। सुनवाई करने वाली अदालत ने कादरी को तासीर की हत्या का दोषी पाया था।
कादरी की अपील पर अभियोजन पक्ष की ओर से और समय मांगे जाने के बाद 27 जनवरी को उच्च न्यायालय ने एक सप्ताह की समय सीमा बांध दी थी।