इस्लामाबाद, 31 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि उसने यूरोपीय संघ और दुनिया के प्रमुख देशों को बलूचिस्तान में कथित भारतीय जासूस की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है।
रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने यह बात कही।
जकरिया ने कहा, “पूरी दुनिया ने भारतीय जासूस की स्वीकारोक्ति वाला बयान देखा है।” उन्होंने ये बातें भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के कथित एजेंट का जिक्र करते हुए कही जिसकी पहचान कूलभूषण जाधव के रूप में हुई है।
जकरिया ने कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को इससे संबंधित साक्ष्य मुहैया कराए हैं कि भारत, पाकिस्तान के अंदरूनी मामलों में दखल दे रहा है और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है।
इस बारे में भारत ने कहा है कि जाधव एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी है और कोई जासूस नहीं है। लेकिन, पाकिस्तान ने जाधव का एक कथित बयान जारी किया है जिसमें वह रॉ के लिए काम करते हुए बलूचिस्तान के विद्रोहियों को वित्तीय मदद मुहैया कराने की बात कहते देखा जा रहा है।