एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड ओवल मैदान पर शुक्रवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। उसके सभी खिलाड़ी कैच आउट हुए।
विश्व कप इतिहास में अब तक कुल छह बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम के सभी खिलाड़ी कैच आउट हुए हों। चार बार तो यह वाकया पाकिस्तान के साथ हुआ है और इनमें से तीन बार इसी साल हुआ है।
पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज इस विश्व कप में आस्ट्रेलिया, भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ कैच आउट हुए हैं। सभी वाकये पहली पारी में हुए हैं।
इससे पहले 2007 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के सभी बल्लेबाज आयरलैंड के खिलाफ कैच आउट हुए थे। यह वही मैच था, जिसे हारने के बाद पाकिस्तान विश्व कप से बाहर हो गया था।
पाकिस्तान के अलावा स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के सभी बल्लेबाज एक-एक मौके पर कैच आउट हुए हैं।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो ने 1999 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने सभी विकेट कैच होकर गंवाए थे। स्कॉटलैंड के बल्लेबाज 2015 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने पर मजबूर हुए।