Saturday , 9 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान ने परमाणु सुरक्षा समझौता लागू किया : आईएईए

पाकिस्तान ने परमाणु सुरक्षा समझौता लागू किया : आईएईए

इस्लामाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि पाकिस्तान ने परमाणु सुरक्षा समझौते को लागू कर दिया है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार, विदेश कार्यालय (एफओ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि आईएईए के उप महानिदेशक (सुरक्षा) टेरो वरजोरता ने सुरक्षा समझौता लागू किए जाने पर आईएईए की तरफ से संतोष जताया।

विदेश विभाग ने बयान में कहा, “डीडीजी ने पाकिस्तान और आईएईए के सहयोग की सराहना की और पाकिस्तान द्वारा सुरक्षा उपाय लागू किए जाने पर एजेंसी की तरफ से संतोष जताया।”

आईएईए की सुरक्षा प्रणाली में कई तकनीकी उपाय शामिल हैं, जिसके माध्यम से आईएईए सचिवालय स्वतंत्र रूप से यह सत्यापित करता है कि सदस्य राष्ट्रों द्वारा उनकी परमाणु गतिविधियों और सामग्रियों के बारे में की गई घोषणाएं कितनी वास्तविक हैं।

पाकिस्तान, आईएईए की सुरक्षा निगरानी में 40 सालों से ज्यादा समय से परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का संचालन कर रहा है।

पाकिस्तान सरकार की योजना 2030 तक परमाणु ऊर्जा उत्पादन को 8,800 मेगावाट तक बढ़ाने औ 2050 तक 40,000 मेगावाट तक बढ़ाने की है, ताकि ऊर्जा संकट समाप्त किया जा सके। इसके अलावा सरकार 2050 तक परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के तहत नए परमाणु ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित करना चाहती है।

पाकिस्तान, आईएईए की सुरक्षा निगरानी में अपने महत्वकांक्षी परमाणु ऊर्जा उत्पादन योजना के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग भी चाहता है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

पाकिस्तान ने परमाणु सुरक्षा समझौता लागू किया : आईएईए Reviewed by on . इस्लामाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि पाकिस्तान ने परमाणु सुरक्षा समझौते को लागू कर दिया है।समाचार पत्र 'डॉन' इस्लामाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि पाकिस्तान ने परमाणु सुरक्षा समझौते को लागू कर दिया है।समाचार पत्र 'डॉन' Rating:
scroll to top