जम्मू, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान की सेना ने जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के पुंछ एवं राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट मनीष मेहता ने जम्मू में आईएएनएस से कहा, “पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों एवं मशीनगन से शुक्रवार शाम को पुंछ एवं बालाकोट (राजौरी) सेक्टरों में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।”
उन्होंने कहा, “हमारे जवानों ने भी उचित जवाबी कार्रवाई की। हमारी ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”